हरिद्वार में चीला मार्ग पर वीर नदी का तेज बहाव कांवड़ियों के लिए मुसीबत बना. दो पहियां वाहन तेज बहाव की वजह से पानी में पलटे और कई कांवड़िया घायल हुए. तेज बहाव में कुछ कांवड़िए स्टंड़ करते दिखाई दिए जो जानलेवा भी साबित हो सकते हैं.