समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा 325 उम्मीदवारों की जारी लिस्ट पर घमासान जारी है. इस लिस्ट पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की छाप साफ-साफ देखी जा सकती थी. अखिलेश से नजदीकी रखने वाले कई उम्मीदवार टिकट से रह गए वंचित. अखिलेश कर सकते हैं अपनी ओर से नई लिस्ट की घोषणा. नए साल से पहले पीएम मोदी भी कर सकते हैं देश को संबोधित...
Akhilesh can announce his own candidate list for upcomin assembly elections...