दिल्ली के एक स्कूल में गैस रिसाव की वजह से 200 बच्चों के बीमार होने की खबर आ रही है. पेस्टिसाइड के केमिकल लीक होने की वजह से ऐसे घटना सामने आई है. सीकर में 39 बाइक आग की चपेट में आ गए हैं. बनासकांठा में हिरासत में कथित गोतस्कर की मौत हो गई है. छतरपुर में ऊंची जातियों को निचली जातियों की बारात पर ऐतराज है.