6 दिनों से गायब छात्र नजीब अहमद को लेकर जेएनयू में बवाल, गुस्साए छात्रों ने वीसी और रजिस्ट्रार को एडमिन बिल्डिंग में बनाया बंधक. देर रात जेएनयू वीसी एम जगदीश ने छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित पांडे समेत प्रदर्शनकारी छात्रों से घेराव बंद करने की अपील की. छात्र अपनी मांग पर अड़े.