असम के लिए आज आएगी फाइनल NRC सूची, राज्य में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच केंद्र सरकार जारी करेगी लिस्ट. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लिस्ट के आने से पहले असम में कई लोगों का तनाव बढ़ गया है. इस लिस्ट से 41 लाख लोगों को बाहर किया जा सकता है. फिलहाल इन लोगों का भविष्य अधर में अटका हुआ है. असम के डीजीपी के मुताबिक- राज्य में कुल 2500 NRC सेवा केंद्र हैं, इनमें से 1200 NRC सेवा केंद्रों को संवेदनशील माना जा रहा है. अन्य खबरों में, आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को जबरदस्त झटका, सात साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची विकास दर. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.
The final National Register of Citizens (NRC) list will be published in Assam today. Security arrangements beefed up in Assam ahead of the releases of NRC list. According to officials, the list will be released online at 10 am on Saturday, taking a further step in identifying whether a person residing in Assam is actually an Indian or a foreigner. The final list of NRC will decide the future of 41 lakh people in Assam. According to DGP, Out of the total 2500 NRC service centres, 1200 have centres have been identified as sensitive. In other news, at 5 per cent, the Q1 GDP growth of India hit the six year low. Watch Nonstop 100 for the top headlines.