3 दिन के ब्रेक के बाद आज फिर पटना में हो सकती है भारी बारिश. मौसम विभाग ने जारी किया 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट. 3 और चार अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका. पटना के अलावा बेगूसराय, वैशाली खगड़िया में भी अलर्ट. 27 सितंबर के बाद से बिहार में अबतक बारिश से 55 लोगों की मौत. 10 हजार लोगों का किया गया रेस्क्यू. पटना में बाढ़ के बीच लोगों की मदद का वीडियो बनाना पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल को पड़ा महंगा. नाव पलटने के बाद दरधा नदी में गिरे.
The Indian Meteorological Department has issued an orange alert in Patna, Vaishali, Begusarai and Khagaria districts of Bihar for October 3 and 4. The likely rain is going to add to the woes of the state which is battling with floods caused by a torrential spell that took place between September 27 and 30. So far, the toll of the rain-related incidents after the downpour has touched 42.