सोहराबुद्दीन मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बड़ा बयान- कांग्रेस ने शाह से राजनीतिक बदला लिया. मुंबई की विशेष कोर्ट के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा- शाह के परिवार को प्रताड़ित किया गया. कांग्रेस पर स्मृति इरानी ने लगाया झूठी साजिश रचने का आरोप, कहा- सीबीआई का इस्तेमाल कर झूठे सबूत बनाए. स्मृति इरानी का आरोप- कांग्रेस न्याय और संविधान को पैरों तले रौंदने के लिए तत्पर. कोर्ट के फैसले पर स्मृति इरानी ने न्यायपालिका का आभार जताया, बोलीं- कांग्रेस के प्रपंच को मुंह की खानी पड़ी.
Leading the BJP charge against the Congress over the Sohrabuddin Shaikh and Tulsiram Prajapati alleged fake encounter cases, Union minister Smriti accused the UPA government of misusing the CBI to frame Amit Shah. The CBI created evidence for a manufactured probe. But the courts have cleared BJP chief Amit Shah of all charges levelled against him. It was a conspiracy by Congress Union minister said at a media briefing.