चीन फिर से दे रहा है भारत को धोखा ... समझौते के बाद फिर डोकलाम में 500 चीनी सैनिकों के जमावड़े की खबर. सूत्रों के मुताबिक- डोकलाम में चीन सड़क निर्माण की पाले है मंशा, सामरिक दृष्टि से भारत के लिए चीन का ये कदम होगा घातक. पहले 73 दिनों की कड़ुआहट के बाद सुलझा था डोकलाम विवाद ....ब्रिक्स की बैठक से पहले भारत औऱ चीन की सेनाओं को डोकलाम से बुलाया गया था वापस.