बुराड़ी में एक घर में हुई 11 मौत के मामले में पुलिस को तांत्रिक की तलाश. बुराड़ी कांड में घर से लिए गए फिंगर प्रिंट की जांच रिपोर्ट सामने आई ... किसी बाहरी की मौजूदगी के फिलहाल नहीं मिले सबूत. दिल्ली के बुराड़ी में 11 मौत का राज घर से बरामद हुए 2 रजिस्टरों में मिला दर्ज, घर के भीतर मंदिर के पास मिले दोनों रजिस्टर, 2015 से लिखा जा रहा था नोट.रजिस्टर के पन्नों पर मौत का दिन, वक्त साफ-साफ लिखा था...परिवार के सदस्यों ने हूबहू वैसी तरह दी जान, हर शख्स की फांसी लगाने की जगह का रजिस्टर में जिक्र.