कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस के जन-वेदना सम्मेलन की शुरुआत की. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है. मंच पर राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी का अपरिपक्व फैसला लिया. आरबीआई गर्वनर की बातों को नजरअंदाज किया गया. बीजेपी ने लोकतांत्रिक संस्था को कमजोर किया. बीजेपी के 'अच्छे दिन आने वाले हैं' नारे पर राहुल ने कहा कि जब 2019 में कांग्रेस आएगी तब अच्छे दिन आएंगे.