यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होगा. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने इसका ऐलान किया. गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर शीला दीक्षित ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह सीएम पद की उम्मीदवारी से अपना नाम बिना किसी परेशानी के वापस लेती हैं क्योंकि सीएम पद के लिए दो उम्मीदवार नहीं हो सकते. शीला ने कहा कि अखिलेश होंगे सीएम पद का चेहराइससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गठबंधन को लेकर सकारात्मक संदेश दिया था। और उन्होंने भी कहा था कि कुछ ही दिनों में सपा-कांग्रेस में गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि गुलाब नबी आजाद ने इससे पहले आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह से मुलाकात की थी