लोकसभा में गूंजा 'हिंदू तालिबान' का मुद्दा ... कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उठाया मुददा. शशि थरूर ने लोकसभा में भीडतंत्र की हिंसा का भी मुद्दा उठाया ... बीजेपी आरएस कार्यकर्ताओं पर केरल में अपने दफ्तर पर हमला करने का लगाया आरोप. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शशि थरूर के आरोपों को बताया आधारहीन ... सदन की कार्यवाही के दौरान आरोपों में संघ-बीजेपी का नाम हटाने की मांग की. अनंत कुमार का आरोप केरल में सीपीएम की करतूत के लिए शशि थरूर बीजेपी और संघ को नहीं ठहरा सकते जिम्मेदार. लोकसभा स्पीकर ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को दी मंजूरी, किसानों की बदहाली की हवाला देकर कांग्रेस और टीडीपी लाई थी अविश्वास प्रस्ताव.