ओडिशा के रायगड़ा में देखते ही देखते रेलवे ट्रैक सैलाब आ गया. हीराखंड एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रैक पर पानी आता देखकर ट्रेन रोकी लेकिन तेज बहाव से ट्रेन चोरों ओर से पानी में घिर गई. पहाड़ी रास्ते से ट्रैक पर पानी आया था. यात्री बहाव थमने तक ट्रेन में ही फंसे रहे बाद में ट्रैक खुलने पर रेलवे कर्मियों ने सफाई कर ट्रेन पार कराई.