न्यूयॉर्क के अप्रवासी भारतीयों को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संबोधित किया. टाइम्स स्क्वॉयर में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में विभाजनकारी राजनीति जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को रोज़गार के मुद्दे पर फिर घेरते हुए कहा कि युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं. असहिष्णुता के मुद्दे पर भी राहुल ने हमला करते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि भारत की सहिष्णुता को क्या हुआ.