कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे और आरबीडी मेडिकल कॉलेज में मौत के शिकार बच्चों के परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी गोरखपुर के 5 गांवों का दौरा करेंगे. राहुल गांधी के दौरे पर सीएम योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट ना बनाएं. अपनी कर्मभूमि पहुंचे सीएम योगी ने 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश' कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस की वजह गंदगी है.