आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत का एक और बड़ा असर...जम्मू में NIA ने आतंकी फंडिंग के मामले में 2 ठिकानों पर की छापेमारी. सैयद अलीशाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह बहल के ठिकाने पर NIA ने मारे छापे. हुर्रियत नेता गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूस के घर से मिला विवादित कैलेंडर. कैलेंडर में अगस्त 2016 को सुरक्षाबल के खिलाफ हिंसा भड़काने की साजिश का सबूत. पुलवामा के तबाह गांव में आतंकियों से सुरक्षाबल की मुठभेड़...2 आतंकी ढेर. श्रीनगर में शांति स्थापना के लिए दौड़े लोग...जम्मू कश्मीर पुलिस ने कराया रन फॉर पीस का आयोजन. गिलगित में पाकिस्तान के खिलाफ उठी आवाज...पाकिस्तान ने अधिग्रहण के नाम पर लोगों से हड़पी जमीन. 10 सालों बाद भी नहीं दिया मुआवजा. पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार में गोरखालैंड की मांग को लेकर फिर हुआ हिंसक प्रदर्शन...सुरक्षाबल ने दागे आंसू गैस के गोले. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा. सुरक्षाबल ने की पानी की बौछार. मुंबई में जुहू बीच पर भी उठी अलग गोरखालैंड की मांग....समर्थकों ने किया प्रदर्शन. देखिए नॉनस्टॉप 100....