यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद में अर्धकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अर्द्धकुंभ हम सबके लिए एक अवसर की तरह है, जिसका उपयोग उत्तर प्रदेश को एक विकसित प्रदेश के रूप में विश्व के सामने प्रस्तुत करने के लिए किया जा सकता है. पूरा विश्व इस आयोजन को कौतूहल की नजर से देखता है तथा इस प्रकार का सांस्कृतिक जन सम्मेलन पूरे विश्व में प्रयाग के अलावा कहीं और संभव नहीं है.योगी ने मेले में तीर्थ यात्रियों के आवागमन, यातायात और उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में होने वाले उन स्थायी निर्माणों, मेला क्षेत्र में बनने वाले अस्थाई अस्पतालों एवं नगर क्षेत्र के स्थायी अस्पतालों में इलाज की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.