कोरोना वायरस से जंग में देश को लगा बड़ा झटका लगा है. रैपिड टेस्ट के नतीजों में गड़बड़ी के बाद राजस्थान सरकार ने रैपिड टेस्ट पर पाबंदी लगाई है और इस सिलसिले में ICMR को रिपोर्ट भेजी है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस पर ही असफल रहा रैपिड टेस्ट. सवाईमान सिंह अस्पताल में भर्ती 100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रैपिड टेस्ट में सिर्फ 5 मरीजों को पॉजिटिव पाया गया. राजस्थान में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं जिसमें जयपुर में कोरोना के 34 नए मरीज शामिल हैं. नॉनस्टॉप 100 में देखिए कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.
Rajasthan government has stopped using rapid testing to keep a track on the novel coronavirus pandemic citing low efficiency. The government has written to ICMR in this connection. As per the Rajasthan govt, the test kits failed to detect Covid-19 when used over the infected patients itself. In a government hospital, out of 100 people who were already tested positive for the virus, only five wee showed positive. Over 1,570 people in Rajasthan have, or have had the SARS-CoV-2 coronavirus, including 25 people who have died. Watch the top headlines here.