तमिलनाडु में जलीकट्टू को लेकर चल रहा प्रदर्शन काफी हिंसक गया है. पुलिस ने जलीकट्टू के आयोजन के स्थायी समाधान की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को सोमवार तड़के हटाना शुरू कर दिया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मानवश्रंखला बनाकर अपना विरोध जताया जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. ऐसे में स्थिति और बेकाबू हो गई. प्रदर्शनकारी आगजनी और हिंसा पर उतारू हो गए.