दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिम में कांग्रेस ने किया ओबीसी सम्मेलन, राहुल ने पीएम मोदी पर किया वार कहा- पीएम मोदी कहते हैं देश में है स्किल की कमी, जबकि ओबीसी वर्ग में ही भरा स्किल, कांग्रेस देगी उनको हक. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सरकार की बस का बताया एक यात्री, बोले- संघ ड्राइव करती है बस. राहुल गांधी का आरोप- बीजेपी के 2-3 नेताओं और संघ ने देश को बना रखा है गुलाम, बीजेपी को बताया एक व्यक्ति की पार्टी.