एम्स के डायरेक्टर के मुताबिक दिल्ली में 25 लोगों के संक्रमण की वजह का पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसफर का शक गहराने लगा है. हॉटस्पॉट में तुरंत हालात संभालने होंगे. एम्स के डायरेक्टर डाक्टर रणदीप गुलेरिया का मानना है कि अब चिंता की बात है, क्योंकि कहीं-कहीं लोकलाइज्ड कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है. डाक्टर गुलेरिया ने कहा कि हम स्टेज 2 और 3 के बीच में है. हालांकि ज्यादातर भारत में कोरोना स्टेज-2 पर ही है. कुछ हॉटस्पॉट्स में लोकल कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.
According to AIIMS director, the cause of corona infection of 25 people in Delhi is still not traced. After which the suspicion of community transfer of corona has started deepening. AIIMS director Randeep Guleria said that it is a matter of concern now, because localized community spread is happening some places. Dr. Guleria said that we are between stage 2 and 3 of corona spread. However, in most of India, Corona is at Stage-2 only. Watch NonStop 100.