हिंदुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक पानी का प्रतिशोध जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश से कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. रेगिस्तान में भी पानी का प्रलय जारी है. राजस्थान के ज्यादातर इलाके पहले ही बारिश से बेहाल हैं. आज भी मौसम विभाग ने सूबे के 20 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है.