माउंट आबू में ओस की बूंदें जमने लगी हैं, अंबाला में अलाव भी ठंड की कंपकंपी दूरने करने में नाकाम है. पटना में सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं, कई ट्रेने 31 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं. यूपी में 125 लोग जान गंवा चुके हैं यानी उत्तर भारत में ठंड औऱ कोहरे का कहर अब भी बरकरार है और जल्द राहत की कोई उम्मीद नहीं.