पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में कड़ाके की ठंड है. कई जगहों पर पारा शून्य डिग्री तक पहुंच चुका है. ठंड ने पहाड़ी और मैदानी इलाकों में फर्क को खत्म कर दिया है. ठंड से रेगिस्तान भी कांप रहा है, राजस्थान के चुरू में तो पारा शून्य से दो डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया.