पहाड़ों की खूबसूरती कही जाने वाली बर्फ उन्हीं पहाड़ों की आफत बन गई है. चोटियों से सड़कों तक बर्फ बिछी है. हिमाचल प्रदेश का बड़ा इलाका अंधेरे में डूबा है, ना पानी है ना बिजली है. हिमालय के पास के इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिला है, पूरा उत्तर भारत कांप रहा है.