शरीर को कपकपाने वाली सर्दी का कहर लगातार जारी है, पहाड़ों पर बर्फ तो हर साल गिरते हैं. परेशानी हर साल आती है लेकिन इस साल सिजन की पहली बर्फबारी में ही रिकॉर्ड टूट गया. बर्फबारी औसत से ज्यादा हुए. पानी पाइपों में ही जम गए. रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कते आ रही है.