किम जोंग बेशक सुधरने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है लेकिन किम जोंग की उन तस्वीरों को आप यकीनन नहीं भूल सकेंगे जिन्हें देख दुनिया दहशत में है. चंद महीने पहले ही उत्तर कोरिया ने अपने तमाम बम और मिसाइल की भरपूर नुमाइश की थी. उत्तर कोरिया की ऐसी सैन्य नुमाइश ने ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया को परेशान कर रखा है.