हिंदुस्तान की सरहद में उत्तर कोरिया के एक संदिग्ध जहाज को पकड़ा गया है. जहाज को अंडमान-निकोबार में पकड़ा गया, जिसके कागजात पूरे नहीं हैं. अंडमान के हट बे में इस जहाज़ को पहले-पहल कोस्टगार्ड ने देखा. जहाज़ वहां से भागने की कोशिश कर रहा था.