आज तक पूर्वोत्तर के आतंकवादियों का वो चेहरा दिखा रहा है जिसे दुनिया बेहद कम जानती है. हाफलोंग में नॉर्थ कछार पहाड़ियों पर बस्तियों में रहने वाले लोगों से आतंकवादी सुरक्षा के नाम पर उगाही करते हैं और उगाही करने के लिए लोगों को बर्बरता से मारा पीटा जाता है ताकि वो रुपया पैसा दें.