एक थाली, लड्डू और बीस रुपये के नाम पर लापरवाही का बड़ा तमाशा खड़ा करने वालों ने लगता है अभी अपनी आंखें नहीं खोली हैं. प्रतापगढ़ में भंडारे में मची भगदड़ के बाद शनिवार को वृंदावन में एक और भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें नोट बांटे गए.