राज ठाकरे चुनाव में मिली सफलता से जोश से भर गए हैं. आज तक से विशेष बातचीत में राज ने कहा कि जनता ने सभी को जवाब दे दिया है. हलांकि शिवसेना पर हमला बोलते हुए राज; बाल ठाकरे के बारे में संभलकर बोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन जुबान है कि फिसल ही जाती है.