बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ऐश्वर्या राय की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने और मजाक उड़ाने के लिए विवेक ओबेरॉय को लताड़ा है. हालांकि ऐश्वर्या राय का विवादित मीम ट्वीट करने के बाद जब विवेक ओबेरॉय की काफी निंदा हुई तो उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली. अनुपम खेर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है. सिंपल सी बात है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.