केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ को कैबिनेट की संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी और राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में शामिल कर लिया गया है. इससे पहले राजनाथ को इन दो अहम कमेटियों में शामिल नहीं किया गया था. ये वो कमेटियां हैं, जिनको नीतिगत फैसलों के लिहाज से अहम माना जाता है. जब राजनाथ को इन अहम कमेटियों से दरकिनार किए जाने की बात सुर्खियों में आई, तो उनको फौरन इन कमेटियों में जगह दे दी गई.