पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सैनिकों की शिकायत के वीडियो आ रहे हैं. अब सेना के लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अफसर उनसे जूते साफ करवाते हैं.42 इंफेंट्री बिग्रेड में पोस्टेड लांस नायक सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को शिकायतों भरा खत लिखने के बाद जब पीएमओ ने ब्रिगेड से जांच करने को कहा तो उनकी शिकायत सुनने के बजाए उनके अफसरों ने उनसे जूते साफ करवाए. इतना ही नहीं उनकी ब्रिगेड के वरिष्ठ अफसरों ने उन्हें परेशान किया और उनके खिलाफ ही जांच शुरू कर दी.इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सरकार और सेना दोनों ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. वहीं सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने सेना के हर कमांड मुख्यालय में एक शिकायत पेटी रखने का आदेश दिया है. चीफ ऑफ आर्मी रीड्रेसल ऐंड ग्रीवांसेज बॉक्स कहलाने वाले इस पेटी का इस्तेमाल कोई भी सैनिक कर सकेगा और शिकायत करने वाले सैनिक की पहचान गुप्त रखी जाएगी.