मुंबई में बेशक दो एक दिन बारिश खूब हुई लेकिन पीने के पानी के लिए मुंबई तरस रही है. और आज से मुंबई की मुश्किल की और बढ़ने जा रही है क्योंकि बीएमसी ने पानी कटौती को बीस फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का फैसला किया है.