scorecardresearch
 
Advertisement

डीएनडी पर सफर आधी रात से हुआ महंगा

डीएनडी पर सफर आधी रात से हुआ महंगा

डीएनडी पर सफर भी आधीरात से महंगा हो गया है. डीएनडी से गुजरने वाले कार सवारों को अब पहले 22 की जगह 25 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. टूव्हीलर के लिए 11 की जगह 12 रुपये का चार्ज कर दिया गया. कमर्शियल गाड़ियों के लिए 45 की जगह 55 रुपये देने होंगे. बस और ट्रक को 70 रुपये देने होंगे. लार्ज व्हीकल कैटेगरी में नया रेट 100 रुपये है जो पहले 75 रूपये था.

Advertisement
Advertisement