scorecardresearch
 
Advertisement

NPR को मोदी सरकार की मंजूरी, अप्रैल से सितंबर तक चलेगी जनगणना

NPR को मोदी सरकार की मंजूरी, अप्रैल से सितंबर तक चलेगी जनगणना

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. सूत्रों के मुताबिक, यह मंजूरी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी NPR को अपडेट करने के लिए दी गई है. इसके लिए केंद्र की ओर से 8500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. ये प्रक्रिया अप्रैल 2020 से शुरू होगी.  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मंत्रिमंडल ने जनगणना 2021 के आयोजन और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने की मंजूरी दे दी है. देखिए वीडियो.

Union Minister Prakash Javadekar in a press conference has announced the decision of cabinet taken on Tuesday. Javadekar told that the government has allocated Rs 13,000 crore for NPR and Census. No documents or biometrics will be taken during the National Population register process, he added.

Advertisement
Advertisement