देशभर में CAA-NRC को लेकर जारी घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सामाचार ऐजंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में मुद्दे को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. इसी बीच सरकार के NPR को मंजूरी दे दी है. इसे लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के बीच कोई संबंध नहीं है. यह मैं साफ तौर पर कहता हूं. देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah while speaking to news agency ANI said there is no link between National Population Register (NPR) and National Register of Citizens (NRC). It is possible that some names are missed in the NPR, still their citizenship will not be revoked because this is not the process of NRC. Watch video.