scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में एनआरसी... सियासी तनातनी

दिल्ली में एनआरसी... सियासी तनातनी

एनआरसी को लेकर सियासी बयान अलग अंदाज में जा रहे हैं. दिल्ली में मनोज तिवारी ने एनआरसी की मांग रखी तो केजरीवाल ने उन्हें बाहर का रास्ता समझा दिया. मनोज तिवारी एक नहीं बल्कि कई बार असम की तरह राजधानी में भी NRC लागू करने की मांग कर चुके हैं. वह गृह मंत्री अमित शाह से भी इसके लिए मिले थे.  उनका कहना है कि राजधानी में बहुत से घुसपैठिए हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए. 

Delhi chief minister Arvind Kejriwal took a dig at Delhi BJP chief Manoj Tiwari on his demand of carrying out NRC in the national capital. On Wednesday, Kejriwal said, declaring the Bihar born MP would be among the first requirement to leave the city if the NRC were to be carried out in Delhi. Notably, Manoj Tiwari has pitched several times for the implementation of NRC in the national capital.

Advertisement
Advertisement