असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट आते ही 22 लाख लोगों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन 19 लाख लोगों पर घुसपैठिए की तलवार लटक गई. लिस्ट देख कर कई लोगों ने सिर पकड़ लिया. कुछ तो इस बात से हैरान है कि मां का नाम हैं जबकि बेटी का नाम ही नदारद है. नई लिस्ट को लेकर गुवाहाटी से दिल्ली तक घमासान है जिनकी नागरिकता गई वो सवाल उठा रहे हैं कि जाएं तो जाएं कहां. देखें ये खास एपिसोड.