scorecardresearch
 
Advertisement

NRC पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, नहीं निकाले जाएंगे बाहर से आए हिंदू

NRC पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, नहीं निकाले जाएंगे बाहर से आए हिंदू

क्या एनआरसी पर डैमेज कंट्रोल के मूड में है सरकार? संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान से इसे लेकर अटकलें शुरू हो गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने साफ कर दिया है कि असम के एनआरसी रजिस्टर में जिन हिन्दुओं का नाम नहीं है उन्हें डरने की जरुरत नहीं. बताया जाता है कि रविवार को हावड़ा के ऊलुबेड़ीया के तांतीबेरीया में आयोजित आरएसएस के दो दिवसीय कार्यक्रम में भागवत ने ये बात कही. संकेत मिल रहे हैं कि सरकार नागरिकता कानून में संशोधन बिल फिर से पास कराने की कोशिश कर सकती है.

Is the Government in a mood to do damage control over NRC? The statement by RSS Chief Mohan Bhagwat says so. RSS chief Mohan Bhagwat said that Muslims, who do not have their name in the Assam NRC list, will not be pushed out of the country. Watch video.

Advertisement
Advertisement