उत्तर प्रदेश के चंदौली ज़िले में गांव वालों ने अपना गुस्सा जताने के लिए सरकारी अफसरों की टीम को सूखी रोटी और घास का साग खिला डाला. अफसर यहां नरेगा का जायज़ा लेने आए थे और गांव वालों का आरोप था कि उन्हें रोज़गार नहीं मिल रहा.