एक एनआरआई दिल्ली पुलिस से मांग रहा है इंसाफ. इंसाफ उस जुल्म के खिलाफ जो उसने झेली है. चंद लोग बिना मतलब के उसे पीटते हैं. सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात कैद होती है. पुलिस पांच दिन बाद मामला दर्ज करती है और अब दो हफ्ते हो चुके. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.