अयोध्या में राम मंदिर को लेकर साधु संत आंदोलनरत हैं तो प्रवासी भारतीय सम्मेलन में वाराणसी पहुंचे एनआरआई ने भी मंदिर की मांग को आवाज दे दी है. आजतक कई प्रवासी भारतीयों से इस पर राय लेने पहुंचा तो सबने एक स्वर से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए और इसकी राह की सारी बाधाएं दूर होनी चाहिए.
NRI delegates attended Pravasi Bharatiya Diwas event in Varanasi. They demands that Ram temple should be constructed in Ayodhya. Many people said they want the Modi government to bring in an ordinance to construction of a Ram temple in Ayodhya.