सीबीआई में मची महाभारत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट आज सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर सीवीसी की जांच पर सुनवाई करेगा. वहीं अदालत सीबीआई में डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा के उस हलफनामे पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और एक केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सरकार की तमाम कोशिशों को बाद भी सीबीआई में लगी अंदरूनी आग अब तक ठंडी नहीं पड़ी. आज देश की सबसे बड़ी अदालत में सीबीआई के केस पर सुनवाई होगी.
What started as an internal fight between CBI director Alok Verma and CBI special director Rakesh Asthana, is getting murkier with every passing day. In a plea filed by a DIG rank officer, Manish Prasad Sinha, in the Supreme Court, it has been alleged that National Security Advisor Ajit Doval intervened in the CBI probe against Rakesh Asthana. Manish Sinha, DIG, CBI who was abruptly transferred on October 24 to Nagpur, was heading the Anti Corruption Unit III which was probing the Rakesh Asthana case plea.