scorecardresearch
 
Advertisement

जब सुलगती दिल्‍ली के मौजपुर की गलियों में घूमे NSA अजीत डोभाल

जब सुलगती दिल्‍ली के मौजपुर की गलियों में घूमे NSA अजीत डोभाल

दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले में हुई हिंसा (Delhi Violence) पर पुलिस सवालों के घेरे में है. हालात ये हैं कि NSA अजित डोभाल (Ajit Doval) को खुद स्थिति संभालने के लिए मैदान में आना पड़ा है. अब से थोड़ी देर पहले अजित डोवल मौजपुर (Maujpur) में प्रभावित इलाके में गए. अजित डोवल कल रात से ही एक्टिव हैं, उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से भी मुलाकात की है. दिल्ली की हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट भी सख्त है. हाई कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से सभी भड़काऊ भाषण की क्लिप देखने को कहा है और एक्शन लेने का आदेश दिया है. हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने कहा है कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोग संतुष्ट हैं. मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर भरोसा है. पुलिस अपना काम कर रही है.' इस दौरान डोभाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की.

National Security Advisor (NSA) Ajit Doval reached Maujpur area on Wednesday to take stock of the situation there. Ajit Doval interacted with the local residents of North- East Delhi. National Security Advisor Said, Situation is totally under control. People are satisfied. I have confidence in law enforcement agencies. Police is doing its work.

Advertisement
Advertisement