मुंबई से सटे उरण में पांच संदिग्ध आतंकियों की आहट से नवी मुंबई में हाई अलर्ट है. मुंबई पुलिस के साथ मिलकर NSG ने मोर्चा संभाल लिया है. पांच संदिग्धों की तलाश में NSG ने मौके पर जाकर पड़ताल की. हर तरफ सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है.