पाकिस्तान एटम बम की बात जिस बेफिक्री से करता है. उस एटम बम का कितना भयानक असर हो सकता है, इसका अंदाज़ा उसे नहीं है. अमेरिका के रटगर्स यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और कुछ वैज्ञानिकों की टीम ने उन परिस्थितियों का आकलन किया है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच एटमी युद्ध की स्थिति में बन सकती हैं. साइंस एडवांस नामक जरनल में छपी इस रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की गई कि 2025 तक भारत और पाकिस्तान के बीच अगर परमाणु युद्ध होता है तो उसका असर क्या हो सकता है.
According to researchers in the US, a nuclear war between India and Pakistan could, in less than a week, kill 50-125 million people more than the death toll during all six years of World War II, and lead to global climate catastrophe. This study by researchers from the University of Colorado Boulder and Rutgers University examined how such a hypothetical future conflict would have consequences that could ripple across the globe.