न्यूड तस्वीरों के बदले लोन दिलाने का झांसा... ये बात सुन कर भी अजीब लगती है... लेकिन मुंबई में ठगी का जो नया कॉल सेंटर पकड़ा गया है, उसकी हक़ीक़त कुछ ऐसी ही है... इस कॉल सेंटर के धंधेबाज़ अमेरिकियों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे ठगी किया करते थे... लेकिन इसमें ख़ास बात है कि कई बार वो अमेरिकी लड़कियों से लोन के बदले उनकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो तक मंगवाया करते थे.