कोई शातिर चोर आपकी आखों से सुरमां चुरा ले तो शायद उतनी हैरानी नहीं होगी लेकिन राज ठाकरे जैसे नेता के घर में घुसकर कोई हाथ साफ़ कर दे तो चौंकना पड़ता है. वो भी तब जब चोर गाड़ी छोड़ सिर्फ़ गाड़ी का नंबर प्लेट उड़ा ले जाए. मंगलवार रात चोरों ने राज ठाकरे के घर यही कुछ किया.